बुलन्दशहर सिकन्दराबाद हीरा कोलोनी निवासी बिटियां ने यूक्रेन से सकुशल की वतन वापसी, क्षेत्रवासियों ने किया सम्मानित



आजकल रुस ओर यूक्रेन में घमासान मचा हुआ है। इसी घमासान युद्ध से भयभीत होकर वहां फंसे हुए भारतीयों ने वतन वापसी की गुहार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से लगायी थी। इसी गुहार को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने अपने छात्र – छात्राओं ओर जो भी भारतीय वहां पर फंसे हुए थे उनको निशुलंक व सकुशल वतन वापसी करा लिया गया है ओर बाकीयों को वतन वापसी की प्रकिया चलायी हुई है। उसी क्रम में हमारे जिला बुलन्दशहर में तहसील सिकन्दराबाद के रेलवे रोड पर हीरा कोलोनी निवासी एक बेटी अंजलि नामदेव पुत्री श्री संजय नामदेव की सकुशल वतन वापसी हो गयी है। इस बेटी की वतन वापसी पर भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राज सिंह व हीरा कॉलोनी के प्रबुद्ध लोगों ने उनके आवास पर जाकर उनको सम्मानित और प्रोत्साहित किया। इस मौके पर मास्टर योगेंद्र शर्मा ,एडवोकेट चंद्रपाल सिंह , डॉक्टर सी0वी भाटी, सतेद्र चौधरी , ठाकुर साहब आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-07/03/2022

Related posts