उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना डिवाई में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक कोलिज के छात्रावास में 5 किलो के सिलेंडर फटने से 10 छात्राओं सहित 13 छात्र छात्राओं घायल हो गये। इस हादसें सभी घायलों को जिला प्रशासन की तरह निशुलंक हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। इन घायलों का हाल जानने के लिए जिले के मुखिया चंद्रप्रकाश सिंह व डी0आई0जी/ SSP संतोष कुमार सिंह दोनों अधिकारी अलीगढ़ हायर सेंटर पहुंचकर घायल छात्रों के हालचाल की जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि सभी छात्रों की हालत में सुधार हो रहा है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-07/03/2022