बुलंदशहर मतगणना स्थल पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता , स्ट्रांग रुम का लिया जायजा।


उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर में भाकियू कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रुम का सुरक्षा के नजरिया से पहुंच कर जायजा लिया। भाकियू कार्यकर्ता एन0सी0आर सचिव मागेंराम त्यागी ने बताया कि अब मतगणना के केवल 3 रह गये हैं इसलिए हमने सोचा कि मतगणना स्थल की सुरक्षा के इंतजामात जिला प्रशासन ने कैसे किये है। ओर प्रशासन के सहयोग करने के लिए हम लोग भी कल से ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से आकर डेरा जमायेंगें। ओर बताया कि मतगणना खत्म होने तक भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर रहेंगे मौजूद।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-07/03/2022

Related posts