सांसद पीएन सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बांटे 10 हजार तिरंगा


बोकारो:धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने सेक्टर 01 आवासीय कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच 10 हजार तिरंगा बांटे. इस मौके पर सांसद ने कहा कि आज हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जन-जन तक इसके महत्व को बताना है. आजादी के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुषों को याद करते करते हुए राष्ट्रवाद का संचार करना है. सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्त देश के लिए जन-जन तक राष्ट्रवाद का संचार होना अति आवश्यक है, इस दिशा में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है.
इस मौके पर बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष भारत यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित लाल सिंह, भईया आर एन ओझा, जयदेव राय, कमलेश राय, एके वर्मा, अशोक कुमार पप्पू, विनय आनंद समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी.

Related posts