जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थानाक्षेत्र के मरियम पहाड़ी की महिलाओ को सम्मानित किया गया ।बताते चले कि मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एसएसबी 16 वीं वाहिनी के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के निर्देश पर सी कंपनी के कंपनी कमांडर आशीष वैष्णव ने चरकापत्थर, मरियम पहाड़ी, गधौनी आदि गांव में जाकर महिलाओं को सम्मानित किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं ने खुद को बेहद सशक्त बना लिया है। महिलाएं अपने घर गृहस्थी के साथ तमाम क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।

साथ ही घर और वर्कप्लेस दोनों की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही है। महिला ना सिर्फ घर बल्कि बाहर भी अपनी मौजूदगी से सब बेहतर बना देती है और समाज को जरूरत है कि वह उनके साथ होने वाले हर भेदभाव को दूर करें और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दें।

मौके पर कंपनी कमांडर द्वारा स्कूल जाने वाली बालिकाओं को पढ़ने व आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान इंस्पेक्टर पीके मंडल, एसआई बीरेंद्र कुमार, एएसआई अकोन बर्मन, हवलदार माजिद बाबा पटेल, रोहित सहित एसएसबी जवान मौजूद थे।

