जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चयनित बच्चे जो
मुम्बई में देशभर के चयनित बच्चों के बीच आयोजित प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर वापस लौटे बच्चों को एसएसबी 16 वीं वाहिनी सी समवाय चरकापत्थर के कंपनी कमांडर पीके मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। दरअसल देश के विभिन्न इलाकों से एसएसबी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के बच्चों का चयन कर 22 मार्च से 26 मार्च तक पांच दिवसीय एजुकेशनल टूर के लिए मुंबई भेजा गया था। इसी कड़ी में एसएसबी चरकापत्थर द्वारा भी नक्सल प्रभावित चरकापत्थर क्षेत्र से आठ विद्यार्थियों को मुंबई भेजा गया। मुंबई में इन बच्चों ने कव्वाली व नाट्यकला प्रदर्शन में देश भर में प्रथम स्थान लाकर न सिर्फ चरकापत्थर बल्कि पूरे इलाके का नाम रौशन किया।अव्वल प्रदर्शन कर वापस लौटे इन विद्यार्थियों में मरियम पहाड़ी के ज्योति लाटो, तेतरिया के सुनीता मरांडी व संजय कुमार, टपकी के रॉकी,रामू व स्वीटी डुमरजोरा के मानसी, बिशनपुर के मोनू कुमार को चरका पत्थर एसएसबी कैंप में कंपनी कमांडर द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर कंपनी कमांडर ने भी बच्चों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।