एम एल सी चुनाव मे सोनो में शत प्रतिशत मतदान

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



एम एल सी चुनाव को लेकर जमुई शेखपुरा लखीसराय मुंगेर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के तेरह उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला सोमवार को मतदाताओं ने कर दिया।

सोनो में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंचल कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्रों पर 298 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ और मतदान समाप्ति के पूर्व तक शत प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया।

मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आए।एसआई उपेंद्र कुमार सिंह,एसआई त्रिपुरारी कुमार पुलिस जवानों के साथ सुबह से ही मुस्तैद थे।

वरीय पदाधिकारी भी लगातार मतदान केंद्र का जायजा लेते रहे। मतदान समाप्ति के बाद मतपेटी को कड़ी सुरक्षा के बीच मुंगेर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में भेज दिया गया। गौरतलब हो कि मतपत्रों की गणना चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सात अप्रैल को होगी।

Related posts