जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरना नदी के उस पार मां ब्रह्म देवी की पूजा कर क्षेत्र के किसान आज बेहतर पैदावार का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। वर्षों से चली आ रही यह पूजा प्रत्येक वर्ष रोहण नक्षत्र में आयोजित की जाती है। परंपरा के अनुसार यहां के किसान धान का बिचड़ा डालने के पूर्व मां की अराधना करते हैं तथा उनसे अच्छी फसल की पैदावार हेतु आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यहां यह बताते चलें कि सोनो बरनार नदी के किनारे स्थित मां ब्रह्म देवी के मंदिर के प्रति क्षेत्र के लोगों की काफी आस्था है। माना जाता है कि सच्चे मन से मां के सामने जो मन्नतें मांगी जाती है वह निश्चित रूप से पूर्ण होता है।आषाढ़ी पूजा में मां ब्रह्मदेवी की अराधना एवं भोग के बाद यहां के सभी ब्राह्मणों को शुद्ध अरवा चावल, दाल, सब्जी का भोजन करवाया जाता है। इस क्षेत्र के सभी किसान आपस में सहयोग से इस पूजा का आयोजन करते हैं। पूजा के आयोजन की तैयारी करीब सप्ताह भर पूर्व से ही प्रारंभ कर दी जाती है। पूजा आयोजन से जुड़े किसान बमबम राय, कृष्णा राय, मुकेश कुमार, गोरे कुमार आदि का कहना है कि पूजा के दिन यहां से कोई भी भूखे पेट नहीं लौटता है। उन लोगों का कहना है कि मां की कृपा से ऐसा देखा जाता है कि यदि यहां उम्मीद से अधिक लोग भी आ जाते हैं तो भी यहां भोजन नहीं घटता है तथा सभी भरपेट भोजन कर ही वापस जाते हैं।