जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज परिजनों के साथ बच्ची बरामद करने गई पुलिस रक्तरोहनियां में पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी, बताते चले की
तकरीबन दस माह पूर्व गायब एक बच्ची को बरामद करने परिजनों के साथ थाना क्षेत्र के रक्तरोहनियां गई पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी का मामला सामने आया है।इस घटना में गायब
बच्ची की मां सहित पांच लोग घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।रोड़ेबाजी की घटना में पुलिस के भी चोटिल होने के सूचना है। घटना के बाद सोनो थाना से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया तब जाकर स्थिति सामान्य हुई और पुलिस गायब बच्ची को बरामद कर थाना लाई।इस बाबत गायब बच्ची के मौसा सुकदेव दास ने बताया कि तकरीबन आठ से दस माह पूर्व लखीसराय जिले के ओलिपुर निवासी उसकी साली टुन्नी देवी रास्ता
भटक कर झाझा थाना के नरगंजो रेलवे स्टेशन पहुंच गई।उस वक्त वह विक्षिप्त थी और उसकी गोद में उसकी दुधमुंही बच्ची थी।उन्होंने बताया कि नरगंजो स्टेशन पर रजला के मंगर पूजहर ने उसकी गोद से जबरन बच्ची छीन लिया और अपने घर ले गया। बच्ची के लिए विक्षिप्त स्थिति में ही टुन्नी आरोपी के गांव में ही भटकती रही।तकरीबन पंद्रह दिनों के बाद आरोपी ने उसे गांव से भगा दिया।
किसी तरह भटकते हुए वह अपने घर पहुंची। उसके बाद परिजनों ने उसका इलाज करवाया और जब वह ठीक हो गई तो अपने परिजनों के साथ अपने बच्ची को लेने फिर से आरोपी के घर पहुंची। मामले में टुन्नी ने झाझा थाना में आवेदन भी दिया। बाद में जानकारी मिली कि बच्ची को आरोपी रक्तरोहनियां गांव में अपने भाई के पास रखे हुए हैं। बच्ची के परिजनों ने सोनो पुलिस से गुहार लगाई।
पुलिस परिजनों के साथ बच्ची को लेने रक्तरोहनियां पहुंची। परिजन बच्ची को वापस करने के लिए कह रहे थे। इतने में ग्रामीण उग्र हो गए और परिजनों सहित पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया।इस घटना में बच्ची की मां टुन्नी देवी,मौसा सुकदेव दास,नानी गीता देवी,प्रतिमा देवी सहित एक अन्य महिला घायल हो गई है।