बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के शिलाड़ीह पंचायत अंतर्गत ग्राम लगनवां निवासी कुलदीप सिंह जो दिल्ली के कोरोल बाग में एक कंपनी मे मजदूरी का काम करता था की मृत्यु के उपरांत शव को ग्रामीणों तथा दिल्ली में मजदूरी कर रहे गाँव के मजदूरों के द्वारा चंदा कर मदद किया गया और शव को उनके पैत्रिक गाँव लाया गया। मृतक का पिता 25 वर्ष पहले ही अपने परिवार को छोड़कर कहीं जा चुका है। मृतक का शव आने पर ग्राम वासियों में मातम छा गया ।मृतक अब अपने पीछे अकेली माँ को छोड़ गया। इस विषम परिस्थिति में मृतक की मां का जीना दुश्वार हो रहा है। मौके पर मृतक के मां को कुछ समाजसेवियों ने आर्थिक मदद किया, जिसमे पुर्व मुखिया निजाम अंसारी, भावी मुखिया उम्मीदवार सुनील पांडेय पुर्व जिला परिषद कलीम खान,समाजसेवी समीम अंसारी एवं समस्त ग्रामीण जनता द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया।
लगनवां निवासी कुलदीप सिंह की दिल्ली में मौत ग्रामीणों के सहयोग से लाया गया शव।
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना