जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर शाम को चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह बिंझी सड़क के कलबरवाडीह के समीप अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की पीट पीटकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान नैयाडीह के प्रभु यादव के पुत्र दिलीप कुमार यादव (45) के रूप में हुई है। मृतक के छोटे भाई चंद्रजीत कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई दिलीप ग्रामीण चिकित्सक था।वह रविवार शाम को बिंझी में एक मरीज का इलाज करने गया था। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर पिता ने उससे फोन पर बात की जिस पर उसने तुरंत वापस लौटने की बात कही।इसके बाद भी काफी देर तक वापस घर नहीं लौटने पर पिता ने मृतक के मोबाइल पर फिर फोन किया पर किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। अनहोनी की आशंका से सहमे पिता स्वजनों के साथ दिलीप को खोजने निकल पड़े। कलबरवाडीह के समीप सड़क पर दिलीप की लाश पड़ी थी।मृतक की बाइक व मोबाइल भी वहीं कुछ दूरी पर पड़ा था।चंद्रजीत ने बताया कि बिंझी से वापस लौटने के क्रम में कलबरवाडीह के समीप सुनसान स्थान पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने पीट-पीटकर बेरहमी से उसके भाई की हत्या कर दी।भाई के चेहरे और सिर पर गहरा जख्म था। हत्या के बाद लाश को सड़क पर इसतरह रख दिया कि यह दुर्घटना साबित हो। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर जुटने लगे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सोमवार की सुबह एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद,सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम , चरकापत्थर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।मामले में अभी आवेदन नहीं मिला है।स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रविशंकर प्रसाद एसडीपीओ