जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज थाना क्षेत्र से पुलिस ने शराब व बीयर के साथ गुरुवार देर शाम को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त उसकी बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।
इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि कन्हाई फरका के जितेंद्र सिंह को विदेशी शराब व बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया है।गुप्त सूचना मिली थी कि चुरहेत पुल से होकर एक व्यक्ति बाइक से शराब लेकर जा रहा है।
सूचना के आधार पर तत्काल कारवाई करते हुए प्रशिक्षु एसआई मुकेश कुमार केहरी व पुलिस जवानों के द्वारा चुरहेत पुल के समीप से जितेंद्र सिंह को पकड़ा गया। उसकी बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक की डिक्की से 375
एमएल की तीन बोतल 750 एमएल की एक बोतल विदेशी शराब के साथ छह बोतल बीयर बरामद हुआ। एसआई मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि गिरफ्तार जितेंद्र ऑर्डर पर शराब की सप्लाई करता था। आवश्यक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार जितेंद्र सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।