सड़क दुर्घटना में एक 10 वर्षीय बच्ची घायल रेफर

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चकाई मुख्य मार्ग सिंचाई कॉलोनी के समीप देर संध्या एक बाइक सवार द्वारा एक बच्ची को ठोकर मार देने से बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई । बताते चलें कि घायल बच्ची की पहचान राधिका कुमारी पिता जूठन मांझी ग्राम सोनो मुसहरी है ।

बताया जाता है कि बच्ची सड़क किनारे खड़ी थी और सड़क पार करने के दौरान एक बाइक सवार द्वारा बच्ची को जोरदार ठोकर मार दिया गया जिससे बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गई आनन-फानन में अगल-बगल के लोगों के सहयोग से घायल बच्ची को सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और इधर इस बात की सूचना सोनो थाना को भी दे दी गई ।

तुरंत मौके को भांपते हुए एसआई मुकेश कुमार दल बल के साथ सोनो अस्पताल पहुंचे और अपनी देखरेख में घायल बच्ची का प्राथमिक उपचार करवाया साथ ही बेहतर इलाज के लिए उसे जमुई सदर अस्पताल भिजवा कर अपना फोन नंबर दे दिया और परिजनों को हिदायत दिया कि अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत या जरूरत महसूस हो तो तुरंत फोन के माध्यम से संपर्क करें । एसआई ने अपनी मानवता का परिचय देते हुए एक मिसाल पेश किया ।

Related posts