खपरिया पुल के नजदीक से बाइक की चोरी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट










जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज फिर एक बाइक की चोरी हो गई बताते चलें कि थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।आए दिन हो रही बाइक चोरी से लोग सहमें हैं। ताजा मामला गुरुवार का है। एनएच 333 खपरिया पुल के समीप से चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली। पीड़ित औरैया के कोकिल यादव ने आवेदन देकर पुलिस को मामले की जानकारी दी है। दिए आवेदन में कोकिल यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह आठ बजे के करीब खपरिया पुल के समीप अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक नंबर बीआर 46जे 7999,खड़ी कर बगल के खेत में चल रहे ट्रैक्टर में डीजल डलवाने लगा। इसी दौरान बाइक चोर सड़क पर खड़ी उसकी बाइक लेकर फरार हो गया।कोकिल ने बताया कि काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला।

Related posts