बिहार ग्राम रक्षा दल के माँगों को सरकार तक पहुँचा कर हर संभव मदद किया जाएगा – डॉ चन्दन



गया बिहार ग्राम रक्षा दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने जनता दल यूनाइटेड, बिहार के प्रदेश सचिव डॉ. चन्दन कुमार से मुलाकात कर एक माँग पत्र सौंपा, मांग पत्र में 11 सूत्री मांगों को रखा गया है जिसमें न्यूनतम मजदूरी, वेतन भत्ता, प्रशिक्षण, परिचय पत्र की व्यवस्था, सेवा के दरमियाँ किसी अप्रिय घटना होने की स्थिति में मुआवजा, गृह रक्षा वाहिनी के तर्ज पर सेवा, 60 वर्ष तक सेवा अवधि, पूर्व के भाँति दलपति के पद पर ग्राम रक्षा दल की नियुक्ति, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी की उपाधि, ग्राम कचहरी में ग्राम रक्षा दल की नियुक्ति, बिहार पुलिस की बहाली में आरक्षण जैसे कई महत्वपूर्ण मांग शामिल है ।
बिहार ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने जदयू प्रदेश सचिव डॉ. चन्दन कुमार यादव को यह भी स्मरण करवाया की दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत ने बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में 30 जुलाई को मिल कर माँग पत्र सौंपा था, पुनः आज माँग पत्र स्मरण के तौर पर दिया जा रहा है।
मौके पर जदयू प्रदेश सचिव डॉ. यादव ने दल के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को अगर आपके प्रदेश अध्यक्ष जी ने मांग पत्र सौंपा है तो शतप्रतिशत इसके ऊपर विचार होगा और विधि निर्धारण की जरूरत पड़ेगी तो सरकार काम करेगी, बिहार सरकार बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास के लिए जानी जाती है, इसके कार्यकाल में बिहार ने जो नया आयाम स्थापित किया है उसको पूरा देश देख रहा है, बिहार में चारो तरफ़ अमन चैन और विकास के लिए सरकार ने सभी समाज, वर्ग को साथ ले कर चलने का काम किया है ।
जदयू प्रदेश सचिव डॉ. चन्दन कुमार यादव ने दल के लोगों को आश्वस्त किया कि आपकी मांगों को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा साथ ही मेरा व्यक्तिगत प्रयास होगा कि आप सभी के माँगों पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार करें और डॉ. यादव ने कहा कि ये सरकार जुमलेबाजी का सरकार नहीं है बिहार के आम अवाम की सरकार है और यहाँ जुमला नहीं काम बोलता है, डॉ यादव ने कहा कि देश की सरकार अपने किये वादों को भूल जाती है बिहार की सरकार अपने हर वादों को धरातल पर उतारने के लिए काम करती है वो हर घर बिजली की बात हो, पानी की बात हो सड़क, शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा, आपसी भाईचारे की बात हो, बिहार सरकार अपने सभी वादों को बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा करने को दृढ़ संकल्पित है, डॉ. यादव ने बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक पहल के लिए आभार भी जताया, प्रतिनिधमंडल में शिव शंकर प्रसाद, जितेंद्र कुमार, दिलिप कुमार, पप्पू कुमार, उपेंद्र कुमार, जितेंद्र जी आदि शामिल थे

Related posts