जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के कुआंबांक में मूंग तोड़ने के विवाद में बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया।
घायल दंपति की पहचान कुआंबांक के डोमन यादव(60) व तिखिया देवी(55) के रूप में हुई है। दंपत्ति की बहू पिंकी देवी ने मामले में गांव के ही कैलू यादव, रविंद्र यादव, त्रिलोकी यादव सहित दर्जन भर लोगों को आरोपित करते हुए बताया कि वह रविवार सुबह अपने खेत में मूंग तोड़ने गई थी। इतने में उक्त आरोपियों ने उसे मुंह तोड़ने से मना किया और फसल को उखाड़कर फेंकने लगा।
जब वह भागकर घर आई तो सभी उसके पीछे घर तक पहुंच गए।सास ससुर व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लाठी डंडे से मारपीट की। घर में खाना बना रहे बर्तन को फेंक दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग दंपत्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।