चरकापत्थर थानाक्षेत्र मे   नक्सलियों की टोह में छापेमारी करने  गई पुलिस को मिला नक्सलियों का हथियार

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थानाक्षेत्र मे नक्सलियों की टोह में गई सुरक्षाबलों व पुलिस की टीम ने चरकापत्थर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके से नक्सलियों का हथियार बरामद किया है। हालांकि इस दौरान खराब मौसम व अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली वहां से भाग निकले।

इस बाबत एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि एसपी जमुई डा शौर्य सुमन व एसएसबी 16 वीं वाहिनी के कंपनी कमांडेंट मनीष कुमार को चरकापत्थर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिली कि पूर्व बिहार पूर्वोत्तर झारखंड के भाकपा (माओवादी) संगठन का उग्रवादी सुनील मरांडी अपने दस्ता के साथ किसी नक्सली घटना को अंजाम देने के उद्देश्य कथावर के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में इकट्ठा हुआ है। प्राप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 16 वीं वाहिनी सी समवाय के कंपनी कमांडर आशीष वैष्णव,चरकापत्थर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, नक्सल व तकनीकी सेल जमुई, सुरक्षाबलों व पुलिस जवानों ने कथावर के सीमावर्ती पहाड़ी,जंगली क्षेत्रों में

संयुक्त रूप से एंटी नक्सल आपरेशन चलाया। सोमवार रात्रि को जब सुरक्षा बल व पुलिस पार्टी कथावर के जंगली क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही थी तो उन्हें कथावर के पहाड़ियों में कुछ संवेदनशील गतिविधियां दिखाई दी। सुरक्षाबलों व पुलिस जवानों ने उस स्थान की घेराबंदी की और खोजबीन शुरू की। हालांकि खराब मौसम और अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली वहां से भाग निकला। सर्च अभियान के दौरान पुलिस को उक्त स्थान से दो देशी रायफल मस्कट, दो देशी कट्टा व 8mm का तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

Related posts