दुर्गा मंदिर के आसपास लगा है कचडे का अम्बार,श्रद्धालु परेशान बदबू के बीच मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं श्रधालु 

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट









जिले भर मे इन दिनों नवरात्रि की धूम है। चारों और स्वच्छता और पवित्रता दिखाई पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर इससे इतर सोनो में दुर्गा मंदिर के समीप ही कूड़े का अंबार लगा हुआ है। ऐसे में श्रद्धालु इन कूड़े से उठने वाली बदबू के बीच ही मां की आराधना करेंगे। दुर्गा पूजा के दौरान इसी जगह पर मेले का भी आयोजन किया जाता है।इतना ही नही इस परिसर में ही आदर्श मध्य विद्यालय,प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, संकुल संसाधन केंद्र, प्रखंड संसाधन केंद्र स्थित है।ऐसे में श्रद्धालु किस स्वच्छता के साथ मां दुर्गा की अराधना करेंगे इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

सबसे ज्यादा सोचने की बात यह है कि इस परिसर से सटे मार्ग से जिम्मेदारों का हमेशा आना जाना लगा रहता है परंतु फिर भी यहां पड़े कचरे पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। स्थानीय दुकानदारों ने इस परिसर को कूड़ेदान बना दिया है। यहां से उठने वाली बदबू से पहले से ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी मुश्किलें पैदा होती है अब दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कत होगी। खास बात यह है कि यहां कूड़ा भी वही लोग फैला रहे हैं जिनके घरों के बच्चे विद्यालय में पढ़ने आते हैं। उन्हें इस बात की जरा सी भी चिंता नहीं है उन्ही के बच्चे गंदगी के माहौल में रहकर बीमार पड़ सकते हैं।

Related posts