इंसान ही इंसान के काम आता है इस कथन को चरितार्थ करते हुए समाजसेवी ने खून देकर बचाई मासूम की जिंदगी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मानवता को सर्वोपरि मानते हुए एक कहावत है इंसान ही इंसान के काम आता है बताते चलें कि समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थाना क्षेत्र के एक मासूम को अपना खून देकर उसकी जिंदगी बचाई। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार को उन्होंने हरसंभव आर्थिक मदद का भरोसा भी दिया। दरअसल बेलाटांड़ के राजेश यादव के चौदह माह के पुत्र का इलाज पटना के लिए एक

निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है।वह दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इलाज के दौरान उसे खून की आवश्यकता पड़ी। सूचना मिलते ही मानवता को सर्वोपरि मानते हुए नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ निजी खर्च से झाझा से पटना पहुंचे और अपना खून देकर मासूम की जिंदगी बचाई।इसके अलावा पीड़ित परिवार को बच्चे के इलाज में हो रहे खर्च में भी आर्थिक सहयोग का भरोसा दिलाया। गौरतलब हो कि ऐसे ही साहसिक कार्यों और मानवता की सेवा के लिए समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सम्मानित हो चुके हैं।

Related posts