जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के रक्तरोहनियां पंचायत के मुखिया गियास अंसारी की कार्यशैली से क्षुब्ध वार्ड सदस्य गोल बंद हो गए और उप मुखिया मालती देवी की अध्यक्षता में बैठक कर मुखिया के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया। दरअसल पंचायत के मुखिया गियास अंसारी के द्वारा विगत 2 अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया था। इससे क्षुब्ध वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया मालती देवी की अध्यक्षता में पंचायत के मनरेगा भवन में बैठक आयोजित की।
सदस्यों ने पंचायत में मुखिया द्वारा एक बार भी कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलाए जाने पर भी रोष व्यक्त किया और प्रावधानों के अनुसार उप मुखिया की अध्यक्षता में बैठक बुलाए जाने का प्रस्ताव पारित किया। बीडीओ को आवेदन देकर उप मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा कर योजनाओं के चयन करने की अनुमति मांगी। मौके पर वार्ड सदस्य चंद्रदेव प्रसाद कुशवाहा, रोहित कुमार, गणेश राम, चंदन कुमार, बिंदू देवी, शहनाज खातून, मंजू देवी आदि मौजूद थी।