जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में समाचार संकलन के दौरान एक स्थानीय पत्रकार के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट व छिनतई का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार शाम की है। इस बाबत औरैया के योगेंद्र प्रसाद यादव ने बटिया के विजय बरनवाल, संजय बरनवाल, पवन कसेरा, मदन पासवान, मुरारी पासवान व गिद्दाडीह के गौतम पासवान को आरोपित करते हुए थानाध्यक्ष को आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। दिए आवेदन में योगेंद्र ने बताया कि वह बीते तीन वर्षों से एक दैनिक समाचार चैनल के लिए सोनो से रिपोर्टिंग का काम करता है। बीते शुक्रवार को वह समाचार संकलन के लिए बाबा झुमराज मंदिर गया था। जब वह मंदिर परिसर में समाचार संकलन कर रहा था तो इस दौरान उक्त आरोपित उससे बहस करने लगे। उसके साथ मारपीट की। उससे 2400 रूपया,घड़ी और मोबाइल झपट लिया और जंगल की ओर भाग निकला। काफी हो हल्ला होने पर आरोपितों ने उसका मोबाइल वापस किया। घटना की सूचना पर वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने उसकी जान बचाई।