किसी बात को लेकर सोनो में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प,आगजनी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट





जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोनो में रविवार देर शाम को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया। घटना में दोनों पक्षों के बीच मारपीट, रोड़ेबाजी व आगजनी भी हुई।घटना में एक युवक घायल हुआ, जिसका ईलाज जमुई में चल रहा है।हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।वहीं दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस को आवेदन देकर अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।दोनों पक्षों से आवेदन मिला है।एक पक्ष से घायल युवक के पिता राजकिशोर मंडल ने दर्जनभर लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है तो वहीं दूसरे पक्ष से आनंद कृष्ण ने नौ नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध धान के पुंज व खलिहान में रखे अनाज में आग लगाने, खलिहान में लूटपाट करने, मारपीट, रोड़ेबाजी करने व अन्य मामलों को लेकर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है।

Related posts