जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चौक और बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को अंचलाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एनएच के दोनों और जमीन की मापी की गई और अतिक्रमित जमीन को चिन्हित किया गया।सीओ ने बताया कि अमीन के द्वारा सड़क की मापी कराई गई और अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया।अब विभाग के द्वारा अवैध निर्माण करने वालों को विधिवत नोटिस के जरिए अपने अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दिया जाएगा। समय सीमा के अंदर अतिक्रमणकारियों के द्वारा स्वेच्छा से अपने अवैध निर्माण को नहीं हटाया जाता है तो फिर प्रशासन जबरन सभी अवैध निर्माण को हटा देगी। साथ ही प्रशासन द्वारा इन अवैध निर्माण को हटाने में जो भी खर्च होगा वह संबंधित से ही वसूला जाएगा। इसके साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से सोनो में अवैध निर्माण करने वालों में खलबली देखी गई है। गौरतलब हो कि सोनो में इन दिनों जाम की समस्या विकराल हो गई है।दिन का कोई भी घंटा ऐसा नहीं होता है जहां लोगों को सड़क जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ता हो। जाम का प्रमुख कारण सवारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग के साथ ही दुकानदारों का अतिक्रमण है। यहां सड़क साइकिल, ठेला, रिक्शा, टेंपो के आवागमन से अतिक्रमित रहता है। ऑटो चालक सड़कों पर गाड़ी खड़ी कर सवारी बैठाने लगते हैं,जो जाम की समस्या का मुख्य कारण है। इसके साथ ही सड़क के दोनों तरफ फुटकर विक्रेताओं के कारण जाम लगता है। बाजार पहुंचने वाले ग्राहक भी सड़क पर अपनी गाड़ी पार्क कर खरीदारी में लग जाते हैं। अबतक प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की समस्या के निदान की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है।हालांकि प्रशासन द्वारा कभी कभार लाठी-डंडा भांज कर अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया जाता है लेकिन यह प्रयास स्थाई नहीं रह पाता है और कुछ घंटे बाद ही पुनः वही दृश्य दिखाई पड़ने लगता है। अब कहीं ना कहीं प्रशासन सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने को ले सजग दिख रहा है।