एसएसबी ने नक्सल प्रभावित इलाके मे ग्रामीणों के साथ मनाया नववर्ष। जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार है एसएसबी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट









जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार को चरकापत्थर एसएसबी ने बताया की जरूरतमंद की मदद करके जो खुशी मिलती है उसका कोई ठिकाना नहीं होता है।एसएसबी हर कदम पर आम लोगों के साथ है,यह बातें 16वीं वाहिनी सी समवाय एसएसबी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने रविवार को नक्सल प्रभावित चरकापत्थर थाना क्षेत्र के कथावर व कहुआ में ग्रामीणों के साथ नव वर्ष का प्रथम दिन मनाते हुए कही।

सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में इस दौरान जवानों ने बच्चों एवं ग्रामीणों के बीच मिठाई बांटी।वहीं सामाजिक चेतना अभियान के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल, चॉकलेट, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। सहायक कमांडेंट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मकसद जनता और बल के बीच की खाई को पाटना है। उन्होंने लोगों को गलत आदतों व कुरीतियों से दूर रहने की सलाह दी। कहा कि इससे जहां समाज का पतन होता है वहीं युवा अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं। युवाओं से पढ़ाई और खेलने में मन लगाने की बात कही गई।वहीं जवानों ने बताया कि हम अपने घरों से दूर है। हमारे लिए यही हमारा परिवार है। अपने विस्तृत परिवार के साथ वर्ष का प्रथम दिन मना कर हमने त्यौहार के उत्साह को चौगुना किया है। जो सुखद अनुभूति आज वर्ष का प्रथम दिन मनाकर मिली ऐसी कभी नहीं मिली।

Related posts