डायन का आरोप लगा कर घर में घुसकर मां बेटी के साथ मारपीट रेफर

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट









जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के कटियारी(बिंझी) का मामला,महिला की स्थिति नाजुक शनिवार शाम को डायन बिसाही के आरोप में दबंगों ने घर में घुसकर मां बेटी के साथ बुरी तरह मारपीट की। घटना में मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया।मामला थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के कटियारी(बिंझी) का है। थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के कटियारी में शनिवार देर शाम को डायन बिसाही का आरोप लगाकर दबंगों ने घर में घुसकर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

वहीं बचाने आई महिला की बेटी के साथ भी मारपीट की।घायल महिला की पहचान कटियारी(बिंझी) के महादेव यादव की पत्नी मंजू देवी (35) व बेटी मुस्कान कुमारी(18) के रूप में हुई है। घायल महिला के पति महादेव यादव ने घटना को लेकर गांव के ही अजय यादव, राजकुमार यादव,चौरसी देवी व अन्य दो को आरोपित करते हुए थानाध्यक्ष को आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। दिए आवेदन में महादेव ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे घर में अकेला देखकर उक्त आरोपितों ने डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी व बेटी पर फरसा, लाठी-डंडा से हमला कर दिया।घटना में पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उक्त आरोपितों ने फरसा से घर के दरवाजे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। पत्नी के गले से चांदी का चेन भी छीन लिया। हल्ला सुनकर गांव वाले दौड़े तब सभी आरोपित वहां से भागा। घायल पत्नी व बेटी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।

Related posts