जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मरकजी इदारे शरीया पटना के द्वारा आगामी 11 फरवरी को जमुई में तहरीके बेदारी व इसलाहे मोआशारह कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर रविवार को प्रखंड के रजौन पंचायत के मोहनाडीह करहरी में मरकजी इदारे शरीया की शाखा सुन्नी उलेमा बोर्ड की प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित की गई। मुफ्ती इमामुद्दीन मिसबाही की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों व उलेमा उलेमा ए एकराम ने भाग लिया। सभी ने कांफ्रेंस के आयोजन में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में पूर्व राज्यसभा सदस्य गाजीए मिलत मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने बताया कि मरकजी इदारे शरीया पटना के द्वारा बिहार, बंगाल, उड़ीसा व झारखंड में तहरीके बेदारी वह इसलाहे मोआशारह कान्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 11 फरवरी को यह कान्फ्रेंस जमुई में आयोजित है, जिसमें दहेज प्रथा खत्म करने, मुल्क में फैलाई जा रही नफरत की रोकथाम, युवाओं को नशा मुक्त बनाने, शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने आदि मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। मौके पर सुन्नी उलेमा बोर्ड जमुई के अध्यक्ष मौलाना मोइनुल कादरी, सचिव जियाउल रसूल गफ्फारी, खजांची मौलाना युसूफ बरकानी, उप सचिव मो शिवगतुल्लाह, उपाध्यक्ष हाफिज कमाल फैजी, मौलाना अफजल हुसैन, हाफिज ताजीन नोमानी, मौलाना मेराजुद्दीन, कारी अली, अशरफ नोमानी, हाफिज गुलाम मुस्तफा, हाफिज मकसूद, मौलाना खिताबुद्दीन, कारी नईम, मौलाना शहादत, मौलाना इमरान, मुफ्ती नजीबुल्लाह सहित विभिन्न गांवों के सदर व सेक्रेटरी उपस्थित थे।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)