पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव की आठवीं पुण्यतिथि 21 जनवरी को मनाए जाने को लेकर सर्वदलीय बैठक का हुआ आयोजन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



चकाई के पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव की आठवीं पुण्यतिथि आगामी 21 जनवरी को चकाई के पीपीवाई कॉलेज में मनाई जाएगी। इसको लेकर सोमवार को स्थानीय सर्वोदय आश्रम में राजद प्रखंड अध्यक्ष मु० रियासत हसन की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित राजद नेता विजय शंकर यादव ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि चकाई स्थित पीपी वाई कॉलेज में 21 जनवरी को पूर्व विधायक की आठवीं पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में आप अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक क्षेत्र के लोगों में राजनीतिक चेतना जगाने का काम किया था।

दलितों शोषितों को न्याय मिले, इसके लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे थे। क्षेत्र के विकास में वे आजीवन प्रयासरत रहे। मौके पर राजद नेता बलराम मंडल,प्रदीप वर्णवाल आदि ने कहा कि क्षेत्र के विकास में पूर्व विधायक के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। संसाधनविहीन रहते हुए भी उन्होंने चंद्रशेखर सिंह,श्री कृष्ण सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। क्षेत्र की जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष रामचरित्र मंडल,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नवलकिशोर सिंह, दशरथ दास, मिट्ठू यादव, हरिशंकर यादव, सहदेव यादव,निरपत साह,कामदेव सिंह, लक्ष्मी यादव, मोहम्मद असलम, सेवक यादव सहित काफी संख्या में विभिन्न दलों के लोग उपस्थित थे।

Related posts