सोनो पोस्ट ऑफिस मे कार्य रत डाकिया के असामयिक निधन से परिजनो मे शोक

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते शनिवार को इलाज के दौरान सोनो डाकघर के डाकिया के असामयिक निधन से लोगों में शोक की लहर है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।गौरतलब हो कि प्रखंड के बलथर पंचायत के बलथर गांव का मुकेश कुमार दुबे (45) सोनो डाकघर में डाक बांटने का काम करता था। इसी दौरान शुक्रवार को अचानक उसकी तबियत खराब हुई।

स्थानीय चिकित्सक द्वारा उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया,पर उसकी स्थिति बिगड़ती गई। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मुकेश कुमार दुबे उर्फ डब्लू अपने पीछे पत्नी पूजा देवी सहित पुत्र अंश कुमार(9),पुत्री आरोही प्रिया(7) को छोड़ गया।घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। लोग शोकाकुल परिवार को ढांढस दिला रहे हैं।

Related posts