जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रखंड के पेनवाजन में मां काली डिजिटल धर्म कांटा का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने से बेरोजगारी दूर होगी। युवाओं को स्वरोजगार पर जोर देना चाहिए।ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार स्थापित होंगे तो अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। क्षेत्र के लोगों का पलायन भी रुकेगा।स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से भी कई योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, इन सभी का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने प्रोपराइटर उमेश यादव को बधाई दिया। मौके पर भुवनेश्वर यादव, मुखिया प्रतिनिधि गुरदयाल यादव, राजेंद्र दास, उमेश दास, मुन्ना मंडल, पंचानंद सिंह, प्रभु राम,उपेंद्र यादव, मुन्ना, उपमुखिया गनी मियां सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।