।जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिले अज्ञात शव की पहचान की गई बताते चलें कि विगत 31 जनवरी से लापता था मृतक, स्वजनों ने लगाया हत्या कर शव फेंक देने का आरोप बीते बुधवार को थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर बटिया घाटी के चिरेन पुल के समीप मिले अज्ञात शव की पहचान नालंदा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के रेवड़ा गांव के प्राइवेट शिक्षक गनौरी सिंह(65) के रूप में हुई है। रविवार को शाहपुर ओपी पुलिस के साथ मृतक के स्वजन सोनो थाना पहुंचे और शव की पहचान की। हालांकि 72 घंटे से अधिक समय तक शव की शिनाख्त नहीं होने पर स्थानीय पुलिस ने उसे दफन कर दिया था।
रविवार को शव को निकालकर स्वजनों को सौंपा गया। इस बाबत मृतक के छोटे भाई, भतीजा व अन्य स्वजनों ने बताया कि मृतक बीते 31 जनवरी से ही घर से लापता था।स्वजनों ने पहले तो सोचा कि वे कहीं गए होंगे परंतु जब चार पांच दिन बीत गया तब उनकी खोजबीन की जाने लगी।8 फ़रवरी को शाहपुर ओपी में उनके लापता होने को लेकर आवेदन भी दिया गया। 10 फ़रवरी को नवादा पुलिस ने फोटो से शव की शिनाख्त करवाई।परिजनों ने दो लाख रुपये के लेनदेन में गांव के ही दो युवकों पर गनौरी सिंह की हत्या कर फेंक देने का आरोप लगाया है।स्वजनों ने बताया कि इससे पूर्व 24 जनवरी को भी उन युवकों ने शायद उनकी हत्या के लिए योजना बनाई थी।एक वाहन से उनके अपहरण का प्रयास किया गया,पर वाहन चालक की सूझ बूझ से उस दिन उनकी जान बच गई।पर कुछ दिन बाद ही 31 जनवरी को उन्हें अगवा कर लिया और उनकी हत्या कर लाश को बटिया जंगल में फेंक दिया। बताते चलें कि बीते बुधवार को थानाध्यक्ष ने बटिया घाटी के चिरेन पुल के समीप से एक शव को बरामद किया था ।