गया में भारतीय चिकित्सा संघ का 96 वार्षिक सम्मेलन, इस बार पटना में 27 एवं 28
दिसम्बर को होने जा रहा है जिसमें बिहार के डा० सहजानन्द प्रसाद सिंह,
राष्ट्रिय अध्यक्ष पद ग्हण करेगे । उस दौरान गया के भी बहुत
चिकित्सक भाग लेगे। उसी दौरान डा० अिनल नौसरान मेरठ मेिडकल कॉलेज से बिहार साईिकल यात्रा–सह- एड्स जागरुकता अिभयान की शुरुआत कर
लखनऊ, कैमुर होते हुए24 दिसम्बर को संघ्या 7 बजे आई० एम० ए०, गया पहुचेगे!
इसका नारा है शादी से पहले मेिडकल कुंडली बनवाएँ , लड़के-
लड़की का एच० आई० वी० टेL कराएँ , असाध्य रोगों से मुक्ति पाएँ । संध्या 7 बजे गया के चिकित्सकों के साथ उनका संवाद होगा तथा 25 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे अनुग्रह नारायण मगध मेिडकल कॉलेज में
मेिडकल छात्रों एवं जूिनयर डाक्टर के से संवाद –सह- जागरुकता कार्यक्रम है। इस संबंध में आई० एम० ए० अध्यक्ष डा० ख्वाजा अशरफ वसीमजान एवं सिचव डा० यु० एस० अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि एच० आई० वी०, एड्स के बारे में जानकारी ही बचाव है। लड़का-लड़की के शादी से पहले एच० आई० वी० टेस्ट की परम्परा शुरू करनी चािहए तािक अगर कोई संक्रमित हो तो बीमारी आगे नहीं फैले।
इस संवाद समारोह में डा० ए० एन० राय, डा० विजय जैन,
डा० विजय करण, डा० रामधार तिवारी, डा० सुनीता शर्मा , डा० रतन कु मार,
डा० डी० के ० सहाय, डा० वी० वी० सिह सिहत शहर के अन्य चिकित्सक शामिल थे तथा सभी का कहना था कि एड्स के फैलने से रोकने के लिए
उिचत जानकारी से ही संभव है।

