बीआरसी भवन के सामने मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोनो बीआरसी भवन के सामने पूर्ण वेतनमान, पुरानी पेंशन, अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा में बरकरार रखना, विभिन्न प्रकार के बकाया वेतन का भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार को शिक्षकों ने स्थानीय बीआरसी में प्रदर्शन किया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोट गुट) के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर आयोजित इस प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र दास कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हमारे लिए राज्य कर्मियों से अलग वेतनमान का निर्धारण किया गया है। इसके बावजूद भी समय पर वेतन का भुगतान नहीं होता है, लिहाजा हम शिक्षकों के समक्ष वेतन के अभाव में कभी-कभी असहज स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैया से शिक्षक सकते में है। राज्य कर्मियों का दर्जा, पूर्ण वेतनमान, पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर हमारा यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। मौके पर प्रखंड सचिव प्रदीप कुमार आर्य, सुमित कुमार सिंह, राजेश कुमार मंडल, मुकेश कुमार,पंकज कुमार साही, कमाल अंसारी, सुनील कुमार,पीयूष कुमार, श्याम कुमार, मनोज कुमार यादव, अनूप कुमार आचार्य, देवकीनंदन कुमार, दिलीप कुमार वर्मा, पवन कुमार यादव, आशीष कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

Related posts