पेयजल के गंभीर संकट पर पदाधिकारियों से बात कर मंत्री सुमित सिंह ने अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर दिया मदद का भरोसा शीघ्र वाटर सप्लाई करवाने का दिया निर्देश

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो बाजार में आज बिहार सरकार के विज्ञान व प्रावैधिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह रविवार को सोनो पहुंचे और अग्निपीड़ित गौतम भगत व संतोष भगत से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया।गौरतलब हो कि एक सप्ताह पूर्व बीते रविवार की देर रात दोनों भाइयों के कॉस्मेटिक दुकान सह आवास में भीषण आग लग गयी थी जिसमें दुकान व घर का सारा सामान जल गया था। उन्होंने क्षतिग्रस्त मकान के भीतर जाकर अगलगी से हुए भीषण क्षति का जायजा लिया। मंत्री ने वरीय पदाधिकारियों से बात कर आपदा व अन्य नियमानुकूल राहत राशि को शीघ्र दिए जाने को कहा।आग लगने के दौरान आग बुझाने के लिए पानी की किल्ल्त का हवाला देते हुए बाजारवासियों ने मंत्री से कहा कि स्थिति यह है कि यहां के लोग पेयजल के लिए तरस रहे है। भू जल स्रोत तेजी से नीचे जा रहा है जिससे हेंडपंप व मोटर से पानी नहीं निकल रहा है। पीएचईडी के जल मीनार से पानी की सप्लाई बंद है। वही नल जल योजना के तहत वार्ड नंबर 8 में संवेदक द्वारा दर्जनों घरों तक पाइप ही नहीं बिछाया गया है।लिहाजा बाजार में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है।लोगों की समस्या सुनकर मंत्री श्री सिंह ने पीएचईडी के वरीय पदाधिकारी से बात कर शीघ्र वाटर सप्लाय करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने जल्द ही वार्ड 8 में बचे घरों तक पाइप बिछाकर पानी सप्लाय करवाने का आश्वासन दिया।मौके पर उनके साथ दर्जनों समर्थक मौजूद थे।

Related posts