चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत के शुभारंभ पर सोनो में नववर्ष पर निकाली गई आकर्षक झांकी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले भर मे बुधवार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत के शुभारंभ का दिवस था लिहाजा सरस्वती शिशु मंदिर व अन्य संस्थानों में नए वर्ष के आगमन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय सरस्वती मंदिर के बच्चों ने आकर्षक झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली । भारत माता की जय, हिंदू नव वर्ष मुबारक हो आदि नारे लगाते हुए प्रभातफेरी विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर सोनो चौंक,प्रखंड कार्यालय का भ्रमण किया तथा पुनः वापस विद्यालय लौटा। इस दौरान बच्चों व विद्यालय के शिक्षकों ने लोगों के बीच संदेश देने का प्रयास किया कि पूरे भारत वर्ष के लिए नववर्ष का पहला दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ही है। वहीं बच्चों के द्वारा निकाली गई झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। भगवान राम, लक्ष्मण , सीता,भारत माता, लक्ष्मी बाई,चंद्रशेखर आजाद की झांकी आकर्षण का केंद्र थी। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि हिंदी नव वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन से ही प्रारंभ होता है। हम सबों को इस दिन एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देनी चाहिए तथा वर्ष का प्रारंभ भगवान की आराधना के साथ ही करनी चाहिए।मौके पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा अंचलाधिकारी राजेश कुमार,थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार,मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जमादार सिंह,डा अवधेश कुमार निराला को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह,कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह,सदस्य उमेश कुमार वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।

Related posts