मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षक काजल सर और समाजसेवियों के द्वारा किया गया सम्मानित


जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चलाए जा रहे स्टडी पॉइंट सोनो के संचालक काजल सिंह द्वारा मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर अवधेश कुमार निराला एवं विशिष्ट अतिथि सह मार्गदर्शक के तौर पर सोनो थाना के प्रशिक्षु SI विशाल कुमार एवं SI रूबी कुमारी थी।

जबकि कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी रणजीत सिंह द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में सवॅ प्रथम शिक्षक काजल सिंह द्वारा अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया फिर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । पुरस्कार पाने बालों में रिया कुमारी (464 अंक),अमन कुमार (458 अंक) , पंकज (455),कुंदन(454),बबलू(447),रोली कुमारी(407) सहित दर्जनों छात्र छात्राएं थे।इसके अलावा इंटर साइंस में 420अंक क्रमशः प्रखंड टॉपर लाने वाली शांति कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया।

Related posts