जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के बरनार नदी के सोनो घनश्याम स्थान घाट पर शौच के लिए गए एक युवक का पैर फिसला और वह बालू उठाव से बने पानी भरे गड्ढे में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक सोनो निवासी श्यामसुंदर राय उर्फ डोमन राय का पुत्र छोटे कुमार (25) है।सोमवार शाम को शौच के लिए वह नदी में गया था।शाम को घर नहीं पहुंचने पर स्वजन उसकी खोजबीन में लगे थे।मंगलवार की सुबह जब कुछ स्थानीय लोग नदी में गए तो पानी में मृतक का पैर दिखा।
लोगों ने इसकी सूचना स्वजनों को दी।देखते-देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।मृतक की लाश को पानी से निकाला और पुलिस को मामले की जानकारी दी।सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी राजेश कुमार,थानाध्यक्ष ,एसआई राजेश कुमार, बिपिन कुमार जितेंद्र कुमार,रविंद्र कुमार वर्मा पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि घटना को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के विरुद्ध गुस्सा था।आक्रोशित ग्रामीणों ने संवेदक पर मुकदमा दर्ज करने, मुआवजा,नदी में गड्ढे का समतलीकरण आदि की मांग को लेकर मृतक की लाश को बीच सड़क पर रखकर एनएच 333 व 333 ए को सोना चौक पर जाम कर दिया। अंचलाधिकारी राजेश कुमार,थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे,पर आक्रोशित ग्रामीण जाम स्थल पर वरीय पदाधिकारियों की बुलाने की मांग पर अड़े थे।
जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार,पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह जवानों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे।संवेदक पर मुकदमा दर्ज करने,मुआवजा दिलाने,नदी में बने गड्ढे के समतलीकरण कराने के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है।आवेदन के आधार पर कार्रवाई होगी।राजेश कुमार
एसडीपीओ, झाझा

