जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में मुहर्रम को लेकर बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में आयोजित बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम मनाने की अपील की गई।मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि हमारा समाज जिस सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है उसे अक्षुण्ण रखें।हम लोग धार्मिक सद्भाव और आपसी भाईचारे के साथ एक अच्छे समाज, एक अच्छे वातावरण में मुहर्रम पर्व को मनाए। पर्व में प्रशासन द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।बताया गया कि तजिया जुलूस के लिए अनुज्ञप्ति लेना आवश्यक है। अनुज्ञप्ति में ताजिया जुलूस के लिए जिस रास्ते का निर्धारण किया गया है उसी रास्ते से जुलूस जाएगी तथा आएगी। जुलूस में डीजे पर पूर्ण रुप से पाबंदी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर जुलूस में डीजे का प्रयोग हुआ तो अनुज्ञप्तिधारक तथा डीजे संचालक दोनों पर कार्रवाई होगी।मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह, मकबूल अंसारी, लोहा पंचायत के सरपंच विश्वविजय सिंह, मिथिलेश पांडेय, चंद्रदेव पासवान, मुखिया प्रतिनिधि दिगम्बर पांडेय,मोनू पांडेय, मो मुस्ताक, बमबम पांडेय, हलीम मियां,राजेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।