अम्बेडकर दलित विकास समिति के सदस्य द्वारा मणिपुर हिंसा के विरोध में सोनो में 24 को प्रदर्शन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

अम्बेडकर दलित विकास समिति के सदस्य द्वारा मणिपुर हिंसा व महिलाओं के साथ हुए बर्बरता के विरोध में डा बी आर अम्बेडकर दलित विकास समिति के सदस्य, समाज के बुद्धिजीवियों के साथ आगामी 24 जुलाई को स्थानीय दुर्गा मंदिर व प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन करेगा। इस बाबत समिति के महेंद्र दास ने बताया कि शनिवार को दुर्गा मंदिर के प्रांगण में समिति के अध्यक्ष शंभु दास की अध्यक्षता में सदस्यों की एक बैठक हुई जिसमें मणिपुर में लगातार हो रहे हिंसक वारदात के साथ साथ आदिवासियों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार और महिलाओं के साथ हुए शर्मनाक हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की गई। साथ ही मणिपुर की सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए सरकार का विरोध किया।लोगों ने निर्णय लिया कि आगामी 24 जुलाई को स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में मणिपुर की घटना के विरोध में सदस्यगण अन्य सामाजिक लोगों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेगा। साथ ही विरोध मार्च करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Related posts