आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन हड़ताल

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मानदेय बढ़ोतरी, सरकारी कर्मचारी का दर्जा सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर शनिवार से प्रखंड के आशा व आशा फैसिलिटेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं ने मांगो के समर्थन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदर्शन भी किया। आशा कार्यकर्ता गीता देवी, जुगनू देवी, मधुमाला देवी, पूनम देवी, शहनाज बेगम आदि ने बताया कि प्रतिमाह मानदेय 21000 रुपया करने, राज्यकर्मी का दर्जा देने, अन्य कर्मियों की तरह अवकाश देने, आशा भवन निर्माण सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड के सभी

आशा व आशा फैसिलिटेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।मौके पर सीता देवी, जुगनू देवी, सत्यभामा देवी, पुष्पा देवी, रीता देवी, रुकसाना खातून, सरिता देवी, कल्पना देवी, मुख्तरी खातून आदि आशा कार्यकर्ताओं व फैसिलिटेटर मौजूद थे। वहीं दूसरी

ओर वैक्सीन कुरियर भी पूरे माह कार्य उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य मित्र का पद सृजित कर वैक्सीन कुरियर को सामंजित करने, आकस्मिक मृत्यु पर चार लाख रुपये अनुदान देने आदि मांगों को लेकर विगत 18 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

Related posts