रितेश,शुभम व रजनीश रहे प्रथम स्कूली छात्रों के लिए क्विज का आयोजन,

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत राज सोनो के सौजन्य से स्थानीय पंचायत सरकार भवन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में कक्षा

9 से 12 तक में पढ़ने वाले बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कक्षा 9 के लिए आयोजित क्विज में रितेश कुमार, राय कुमार व रवि कुमार ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। उसी तरह कक्षा दशम में शुभम कुमार,

राजन कुमार व विक्रम कुमार, ग्यारहवीं व बारहवीं में रजनीश कुमार, विक्की कुमार व सत्यम कुमार पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सभी सफल प्रतिभागियों को मुखिया रेखा देवी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को हर कार्य के लिए अवसर प्रदान करना उनके उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है।

पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने से उनका सर्वांगीण विकास होता है। सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए इस तरह के कार्यक्रम कराए जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान तीन दर्जन स्वच्छता कर्मियों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अरुण देव राय, संजय पांडेय, काजल सिंह, समंजय पांडेय, कामदेव सिंह पुअनि एसएन सिंह, विशाल कुमार सिंह, पंकज सिंह, ऋषि राज, रौशन कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रा व अभिभावक मौजूद थे।

Related posts