सोनो विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कागजात जले मची अफरा तफरी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शुक्रवार की सुबह स्थानीय +2 राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के कार्यालय में आग लग गई। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है।आगजनी के कारण कार्यालय में रखा पुराना अभिलेख जलकर राख हो गया। इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार कोपूर्वाह्न नौ बजे के करीब जब वह विद्यालय पहुंचे तो देखा कि विद्यालय के कार्यालय से धुआं निकल रहा है। आनन-फानन में कार्यालय का ताला खोला तो देखा कि कार्यालय में रखे पुराने अभिलेख से आग की लपटें उठ रही है।शिक्षकों छात्रों की सहायता से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। विभाग को इस बाबात सूचना दी जा रही है।

Related posts