गया में आज भाजपा (वाणिज्य प्रकोष्ठ) मानपुर नगर मंडल गया महानगर संयोजक सुधीर कुमार उर्फ पप्पू जी ने व्यवसायियों एवं उद्यमियों की मानपुर नगर मंडल कमेटी के पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य का मनोनयन कर विस्तारित किया है मनोनयन का एक प्रति भाजपा वाणिज्य प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी विकास कुमार एवं भाजपा वाणिज्य जिला संयोजक अमित लोहानी को प्रति सौप दिया है जो निम्नलिखित है सुधीर कुमार उर्फ पप्पू जी संयोजक, सुरेश कुमार सह संयोजक, नागेंद्र कुमार गुप्ता सहसंयोजक, राहुल कुमार लोहानी कोषाध्यक्ष, संजीव कुमार प्रवक्ता, अशोक कुमार मीडिया प्रभारी, रणधीर कुमार सह मीडिया प्रभारी, मुन्ना कुमार आईटी सेल प्रभारी, श्रीमती राखी सेठ महिला प्रमुख, श्रीमती अनुराधा विश्वकर्मा महिला सहप्रमुख वही संतोष गुप्ता, मंटू कुमार, मुन्ना गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुनील कुमार,, पिंटू गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, अरव कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, बालेश्वर प्रसाद, कार्यसमिति सदस्य बनाया रूप में चयन किया गया है। अन्य उन उनतीस भाजपाई कार्यकर्ता को वाणिज्य प्रकोष्ठ में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है
भाजपा वाणिज्य प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी विकास कुमार एवं, मंडल संयोजक सुधीर कुमार उर्फ पप्पू जी ने सभी पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि नव नियुक्त पदाधिकारी व्यवसाई और उद्यमियों की सेवा कर समस्या समाप्त कराने हेतु काम करेगें।
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ सम्पन्न जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड