आजाद दुनिया प्रतिनिधि
राजा कुमार पासवान
लोयाबाद- दो सूत्री मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रामाशंकर महतो व शंकर तुरी के नेतृत्व में सेन्द्रा बांसजोड़ा मे संचालित साकार मास जोईन्ट वेन्चर (डेको) के विरूद्ध शुक्रवार की संध्या समय मशाल जुलूश निकाला गया। इस दौरान कंपनी प्रबंधन के विरूद्ध जमकर नारे बाजी लगा रहे थे। इस दौरान स्ंयुक्त मोर्चा के अगुवाई कर रहे रामाशंकर महतो व शंकर तुरी ने बतया कि कंपनी अपनी अड़ियाल रवैया के कारण मजदूरो का काम कराकर पुरा हाजारी नही दिया जा रहा है जिसको लेकर संयुक्त मोर्चा के ओर आऊटसोसिंग प्रबंधन ऐ बात चीत कर हल निकालने को बैठक की गई । लेकिन कंपनी प्रबंधन वादा खिलाफी विरूद्ध काम कर रही है।ओर उन्होने बताया कि मै संयुक्त मोर्चा की ओर से 01.02.2021 को पत्र के द्वारा कम्पनी को एवं 15.04.2021 को एवं 03.08.2021 को एवं 14.08.2021 को सुचना दिया गया लेकिन प्रबंधन एक भी नही सुने। वही इसको लेकर 20.08.2021 को एक दिवसीय घरना के माध्यम से कम्पनी प्रबंधक को अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक कम्पनी की ओर से किसी तरह का कोई पहल नही किया गया। कम्पनी के हटधर्मिता को देखते हुए संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एक मशाल जुलूस बाँसजोडा शिव मंदिर से गडेरिया मोड़ होते हुए सकार मास ज्वाईट भेन्चर (डेको) प्रा०लि0 बांसजोड़ा के मुख्य द्वार पर समापन किया गया।वही करोना काल को देखते हुए शोशल डिस्टेसिंग का पालन
करते हुए मशाल जुलूस निकाला गया। मौके पर रामाशंकर महतो व शंकर तुरी, कोकिला महतो,राजेश गुप्ता,ध्रुव महतो, राजू रवानी आदि सैकाड़ो स्ंयुक्त मोर्चा के कार्यक्रता एवं मजदूर मशाल जुलूश मे शमील थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।