Dhanbad:तेतुलमुडी 6/10 में ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के तरफ से प्रेस वार्ता की गई दिन सोमवार को एक दिवसीय धरना

दिनेश पासवान ने कहा कि कंपनी के संचालन में विधि व्यवस्था और नियम कानून का अनुपालन नही किया जाता है जिसमें श्रम एवं क्षेत्रीय शांति बहाल रखा नही किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि उसके द्वारा मोडीडीह में कोलवरी 6/10 में हिल टॉप हाई राइस कंपनी का संचालन नियम कानून को ताक पर रखकर किया जा रहा है जिसमें सर्वप्रथम स्थानीय बेरोजगारों युवकों को श्रम बल के रूप में लिया जाना था परंतु कंपनी के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के अशांति का माहौल उत्पन्न हो रहा है अभिलंब 6/10 के ग्रामीणों को बेरोजगार युवकों को नियोजन का पहल नहीं किया गया तो दिनांक 20/9/2021 दिन सोमवार को एक दिवसीय धरना 2212 तेतुलमुड़ी हिल टॉप हाई राइज ऑफिस के समीप दिया जाएगा वहां के रहने वाले लोगों को पुनर्वास के लिए जगह चिन्हित कर उनका आवास नहीं दिया जा रहा है बीपीसीएल ना कंपनी के द्वारा किसी तरह का कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है और बात भी नहीं हो पा रही है प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से दिनेश पासवान दिनेश राय और रवि महतो राधे मिस्त्री मनोज यादव सैया आलम जैकी राय विकी सिंह जावेद अंसारी नीरज कुमार शाहिद अंसारी आकाश पासवान सहित सैकड़ों लोग प्रेस वार्ता में उपस्थित थे

Related posts