गया शहर इतिना व्यस्त इलाके होते हुए गया शहर में गाय दिन रात घुमते नजर आते हैं लेकिन गया नगर प्रशासन नजर अंदाज करती है जिसके कारण गया शहर के वार्ड न 7 में एक गाय बेसहारा हालत में आख में घाव है लेकिन कोई देखने वाला नही है गली वाले डंटा मारने से आख और श्वास नली में जख्म हुआ लेकिन नगर निगम प्रशासन इसे गोरक्षणी में नही पहुचाई और गया में गाय को रोड पर रहने से गया वासियों को भारी तकलीफ का सामना करना पड रहा है इसे गम्भीर समस्या को गया के पत्रकार धीरज गुप्ता,सोरभ राज ने गया के पशुपालन अधिकारी से समपर्क साधा,जिसके बाद मरण हालत गाय को बचाया गया है इसे नगर निगम और गोरक्षणी सेवा समिति ध्यान देने की मांग की है मोहल्ला वासी!

