जमीनी विवाद में अमझरी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट,तीन घायल

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के अमझरी में जमीनी विवाद में शुक्रवार की शाम दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से मां, पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। घायलों की पहचान अमझरी निवासी कुलदीप मंडल, उनकी पत्नी सावित्री देवी व पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई है।घायल अरविंद कुमार ने बताया कि उनके पूर्वज की जमीन को उनके पड़ोसी अविनाश मंडल सहित अन्य लोगों के द्वारा फर्जी कागज बनाकर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इसको लेकर उसने अंचलाधिकारी को आवेदन भी दिया था। इसी रंजिश में अचानक अविनाश मंडल सहित अन्य आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडा लेकर घर में घुस गए और हमलोगो पर हमला कर दिया।घटना की सूचना सोनो थाना को दी गयी है।

Related posts