सोनो आटो टैक्सी यूनियन संघ की समस्याओं के निदान के लिए बैठक

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आटो टैक्सी यूनियन की बैठक रविवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। आटो के परिचालन में हो रही समस्याओं के निदान के लिए आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रणजीत सिंह ने की। उन्होंने कहा कि संघ सभी आटो चालकों व संचालकों के साथ है। उनकी समस्याओं के निदान के लिए हमेशा प्रयासरत है। आटो चालकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए सचिव शशिभूषण राय ने चालकों से वाहन के कागजातों को दुरुस्त रखने की अपील की। बैठक में आटो चालकों ने स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया, जिस पर संघ के पदाधिकारी ने प्रशासन से समस्याओं के निदान की मांग की। बैठक के दौरान संघ के आय-व्यय पर भी चर्चा की गई। मौके पर कोषाध्यक्ष गीतानंद सिंह, अरुणदेव राय, नकुल सिंह, नवल किशोर सिंह, संजय सिंह, प्रमोद राय,रोहित सिंह, प्रदीप सिंह, डिलु यादव सहित बड़ी संख्या में आटो चालक मौजूद थे।

Related posts