ग्रामीणों के आंगन से संग्रह की मिट्टी एसएसबी ने निकाली अमृत कलश यात्रा

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शनिवार को सशस्त्र सीमा बल की 16वीं वाहिनी सी समवाय द्वारा रजौन में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। 16 वीं वाहिनी कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर सी समवाय के सहायक सेनानायक आशीष वैष्णव के नेतृत्व में निरीक्षक सामान्य रोहित कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी व जवानों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण इस यात्रा में शामिल हुए। मौके पर सहायक कमांडेंट ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य आम लोगों में देश व मातृभूमि की सेवा का जज्बा पैदा करना और राष्ट्र रक्षा के लिए आगे आने हेतु प्रेरित करना है। कलश में ग्रामीणों के आंगन से एक मुट्ठी मिट्टी ली गई।

Related posts