महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग के महिलाओं को साक्षर करने की अक्षर आंचल योजना का आयोजन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग के महिलाओं को साक्षर करने की अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया। प्रखंड के 17 सीआरसीसी केंद्रो पर आयोजित परीक्षा में 2106 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये।जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास ने बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रखंड के सभी 17 सीआरसी में एक एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया है कि प्रखंड में कार्यरत 117 शिक्षासेवकों द्वारा साक्षर किए गए 2340 नवसाक्षरों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा में कुल 2106 नवसाक्षरों ने भाग लिया जबकि 234 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर इसे केआरपी के माध्यम से जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा परिणाम के बाद साक्षर महिलाओं एवं पुरुषों को जिला कार्यालय से उनके साक्षर होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा। परीक्षा आयोजन को ले संबंधित प्रधान व शिक्षा सेवक सक्रिय दिखे। मौके पर संकुल संचालक सह प्रधानाध्यापक सुनील कुमार,शिक्षा सेवक दिलीप कुमार दास, दशरथ चौधरी, विकास कुमार,राकेश रजक आदि मौजूद थे।

Related posts