जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोनो से पुलिस ने विदेशी शराब के साथ बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा है। साथ उसकी बाइक भी जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास 10 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक से शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर एसआई बिपिन कुमार राय,चालक सिपाही रामबाबू पासवान व बीएसएपी जवानों के साथ बुधवार शाम को सोनो चौंक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान चकाई की ओर से आ रहा एक अपाचे बाइक को पुलिस जवानों के सहयोग से रोका गया।तलाशी के क्रम में बाइक सवार दोनों युवकों के पास से 16 बोतल विदेशी शराब बराबर हुआ। बाइक सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान की पहचान चंद्रदीप जमुई थानाक्षेत्र के खड़गपुर के बिट्टू कुमार व हब्बूनगर अलीगंज के सकलदेव कुमार रूप में हुई है। दोनों का स्थायी पता बोकारो का दुग्धा स्टेशन है।दोनों वहीं से शराब लेकर घर आ रहा था। जब्त शराब व बाइक के साथ उसे थाना लाया गया और मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।